शहीद पवन सिंह का पार्थिक शव पैतृक गांव अहिरौली राजा पहुंचा
शहीद जवान का अंतिम संस्कार बांसी नदी के पवित्र तट पर किया गया
अमिटरेखा
कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी/तमकुही राज/कुशीनगर
तमकुही राज तहसील के सेवरही थाना क्षेत्र अहिरौली राजा निवासी शहीद पवन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार के दिन राजकीय सम्मान के साथ तमकुही राज नगर पंचायत बाजार में पहुंचा कि इस क्षेत्र के युवा भारी संख्या में अपने-अपने वाहनों को लेकर शहीद पवन सिंह के शहीद शव यात्रा की अगवानी में हजारों की तादात में पहुंच कर तमकुही से अहिरौली राजा गांव तक वीर शहीद अमर रहे भारत माता की जय नारों को उद्घोष करते हुए पैतृक गांव पहुंचे जहां पर पहले से हजारों की तादात में परिजन ग्रामीण शुभचिंतक शव आने की प्रतीक्षा कर रहे थे शव आते हैं चीख-पुकार शुरू हो गया थोड़ी देर में सारा माहौल गमगीन हो गया सबके आंखों से आंसुओं की धार बह आई , वीर सपूत को उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात नहला धुला कर अंतिम संस्कार के लिए शव को बांस की पचाठ्ठी पर भारतीय परंपरा के अनुसार कंधा देकर लोगों ने पवित्र बांसी नदी के तट पर शिवा घाट में सही शहीद पवन सिंह का अंतिम संस्कार मे अन्तिम प्रदर्शन किया जो भगवान को प्यारे हो गए इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी प्रबुद्ध नागरिक काफी तादाद में नौजवान परिजन ग्रामीण शव यात्रा में शामिल होकर शहिद पवन सिंह को भारत माता के गोद में सुपुर्द कर दिया।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ