October 12, 2024

सैनिक का शव पहुंचते ही जयकारे से गूंज उठा माहौल

Spread the love

सैनिक का शव पहुंचते ही जयकारे से गूंज उठा माहौल

अमिट रेखा

जावेद आलम /पटहेरवा कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित पटहेरिया चौराहे पर शनिवार की सुबह देश भक्ति गीतों व भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा जब तरैया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा निवासी सैनिक का शव हाइवे से उनके पैतृक गांव जा रहा था।यहां उनके शव को रिसिब करने के लिए उनके पैतृक गांव से भारी संख्या में लोग व स्थानीय सैकड़ों लोग पहुच गए व जैसे ही उनका एबुलेंस चौराहे पर पहुचा पूरा क्षेत्र देश भक्ति गीतों से गुजायमान हो गया तथा लोगो का पूरा जत्था पीछे पीछे उनके पैतृक गांव के लिए निकल गया।
तरया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा गांव निवासी पवन सिंह का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गया था शव उनके पैतृक गांव के लिए शनिवार की सुबह करीब नौ बजे हाइवे सड़क से पटहेरिया चौराहे तक पहुची थी।जहां पहले से ही उनके गांव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुच गए थे।जैसे ही उनका शव इस चौराहे पर पहुँचा देश भक्ति गीतों व देश भक्ति नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया और जो जहां था वहीं से एक दर्शन के लिए हाइवे की तरफ दौड़ पड़ा।यहां से पवन सिंह का शव आगे व पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग निकल गए। पिकप से देश भक्ति गीतों की धुन दूर तलक सुनाई दे रही थी।

105170cookie-checkसैनिक का शव पहुंचते ही जयकारे से गूंज उठा माहौल