December 4, 2024

अधिवक्ताओं का तहसीलदार के विरुद्घ तीसरे दिन भी रहा धरना प्रदर्शन जारी

Spread the love

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय

तमकुहीराज/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील में अधिवक्ता अजय राय की अगुवाई में तहसीलदार के विरुद्ध तीसरे दिन भी धरना जारी रहा।
बताते चलें कि बार एसोसिएशन तमकुहीराज के अधिवक्ता तहसीलदार के कार्यप्रणाली को देखकर काफी नाराज हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार महोदय द्वारा समय सीमा के अन्दर नामांतरण आदेश पारित नहीं किया जा रहा है कारण यह है कि तहसीलदार महोदय द्वारा हस्तानांतरण रिपोर्ट लेखपाल द्वारा लिया जा रहा है, लेखपाल समय सीमा के भीतर हस्तांतरण रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं तथा बैनामेदारों से हस्तानांतरण रिपोर्ट भेजने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नामांतरण आदेश पारित होने के उपरांत समय सीमा के भीतर मालिकान रजिस्टर में आदेश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है, जिससे वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। नजारत कार्यालय के मुंशियो द्वारा पक्षकार को नोटिस/ सम्मन देने पर अवैध वसूलीकर आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं तथा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खतौनी दिया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसीलदार महोदय द्वारा अगर इस व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो हम लोग का धरना अनवरत चलता रहेगा तथा इनके कोर्ट का बहिष्कार कर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और इसकी पूरी की जिम्मेदारी इनकी होगी। इस दौरान अधिवक्ता अजय राय की अगुवाई में अमरनाथ सिंह,अवनीश मिश्रा, आरएन पांडेय, आनंद मिश्रा, सुभाषलाल श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह, राकेश राय, शैलेश राय, दीपक राय, दिनेश श्रीवास्तव, मुमताज अली, ऋषिकेश तिवारी,अखिलेश्वर द्विवेदी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहें।

87900cookie-checkअधिवक्ताओं का तहसीलदार के विरुद्घ तीसरे दिन भी रहा धरना प्रदर्शन जारी