December 4, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

महराजगंज 26 अगस्त 2021, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों ( एफ0पी0ओ0) के गठन एंव प्रोत्साहन और ऐग्रिकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ( ए0आई0एफ0)के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास नाबार्ड की बैठक की गयी। बैठक में सहायक निबन्धक ए.आर. कोवापरेटिव,कृषि , सचिव मण्डी, प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक, कृषि विपणन व प्रगतिशील किसान सहित प्रगतिशील एफ.पी.ओ. के साथ किसानों से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एफ.पी.ओ समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल को बैठक की मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होने यह भी कहा कि कृषि उत्पादकता तथा उत्पाद की वैश्विक बाजार में सहायता के लिए व्यवस्था हेतु कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि कार्यों में कहीं, किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो जानकारी उपलब्ध करायी जाये। अधिक से अधिक प्रगतिशील व बड़े कास्तकारों से संपर्क कर योजनाओं से सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध करायी जाय तथा समूह बनाकर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जये।जिलाधिकारी ने काला-नमक चावल एवं ‘ब्लैक’ चावल के उत्पादन को बढाने की आवश्यकता और निर्यात हेतु कार्ययोजना पर कार्य करने पर बल दिया। उन्होने चन्दौली में ‘ब्लैक राइस’ तथा सिद्धार्थनगर के काला नमक का जिक्र भी किया। गोदाम निमार्ण हेतु नाबार्ड बैंक द्वारा सहकारी समिति बैंक को लोन व निमार्ण की जिम्मेदारी दी है। बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि धनाभाव के कारण प्रगति शिथिल है, जिसकी समस्या के निस्तारण हेतु उच्च स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, सदर एसडीएम साई तेजा सिलम, नावार्ड डी डी एम कृष्ण कुमार, लीड बैक प्रबन्धक सुशील कुमार सरोज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर पी सिह,कृषि अधिकारी विरेन्द्र चौबे, सहित कृषि से जुड़े अधिकारी तथा विनोद तिवारी, नागेन्द्र पाण्डेय,विरेन्द्र चौरसिया, सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

87980cookie-checkजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक