अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा मृतक कम्पयूटर आपरेटर ग्रेड ए संदीप मल्ल जिनकी मृत्यू दिनांक 29.07.2021 को बीमारी के कारण हो गयी थी, जिनकी 01 छोटी बच्ची है,जिसके परिवरिस,शिक्षा व परिवार की आर्थिक सहायता हेतु जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से स्वेच्छा से योगदान देने का आग्रह किया गया था, जिसके फलस्वरूप जनपद महराजगंज पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से सहायता धनराशि रु0 6,06,395 (छ लाख छ हज़ार तीन सौ पनचानवे रुपये) का योगदान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय के तथागत सभागार में मृतक के पत्नी(जो स्वंय कम्पयूटर आपरेटर ग्रेड ए के पद पर नियूक्त है को सहायता धनराशि रु0 6,06,395 (छ लाख छ हज़ार तीन सौ पनचानवे रुपये) का चेक सुपुर्द किया गया।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र