अमिट रेखा – गोविन्द कुमार मद्धेशिया
चाफ – कुशीनगर
72वें गणतंत्र दिवस पे नवीन नगर पंचायत दुदही के कार्यालय और धर्मशाला के पास स्थित शहीद स्मारक पे ध्वजारोहन अधिशाषी अधिकारी श्री ए. एन. सिंह ने किंजल और प्रांजल नाम की सगी बहनो के हाथों कराया । दोनों बच्चिया ध्वजारोहन कर उत्साहित थी | राष्ट्रगान के उपरांत श्री सिंह ने जनमानस को सम्बोधित कर कहा की बेटियों को भी आज के समय में आगे बढ़ाये पढ़ेगी बेटी आगे बढ़ेगी बेटी नाम रौशन करेंगी बेटी का एक स्लोगन दिया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सुरेश राय पूर्व प्रधान सुनील गुप्ता रामेश्वर सिंह व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल व्यास गुप्ता नन्दलाल गुप्ता विश्वबंधु जायसवाल मुकेश मद्धेशिया प्रमोद गुप्ता उमेश चौरसिया विंध्याचल मित्तल प्रेम गोयल राजकुमार गुप्ता आदि नगर वाशी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
अधिशासकिय अधिकारी ने नवीन नगर पंचायत दुदही में कराया बेटियों के हाथ से ध्वजारोहन
344600cookie-checkअधिशासकिय अधिकारी ने नवीन नगर पंचायत दुदही में कराया बेटियों के हाथ से ध्वजारोहन
More Stories
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।