July 27, 2024

एसपी समेत 11 पुलिस कर्मियों को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित-

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया देवरिया जनपद में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों को कृषि मंत्री ने सम्मानित किया. पुलिस लाइन में झंडा फहराने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पुलिस अधीक्षक समेत 11 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.एसपी मिश्र ने देवरिया का क्राइम रेट किया कम
बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने जून 2019 में जिले की कमान संभाली थी. उनके आने के पूर्व जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ था. कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की. इसके अलावा अच्छा कार्य करने वाले थानेदार और पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया.प्रशंसा चिह्न देकर किया सम्मानित
वर्तमान में अपराधियों की गिरफ्तारी होने से लूट की घटनाओं में कमी आ गई है. एसपी ने शराब और गो-तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया. इसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिह्न (गोल्ड पदक) प्रदान किया. इसके पूर्व डॉ. श्रीपति मिश्र को वर्ष 2015 के गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक और 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (रजत पदक) भी मिल चुका है.इन्हें भी किया गया सम्मानित
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सदर क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्यय यातायात प्रभारी रामबृक्ष यादव, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक रामअधारे, उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी, उप निरीक्षक नागेश्वर सिंह, मुख्य आरक्षी चालक अरविन्द शाही, मुख्य आरक्षी छोटेलाल प्रसाद, आरक्षी विमलेश सिंह, आरक्षी सुधीर कुमार मिश्र और एसओजी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.कृषि मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
वहीं इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद वासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिये लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने भी लगातार अपराधियों पर लगाम लगा रखी है. जिले में अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार सम्मानित भी कर रही है।

34530cookie-checkएसपी समेत 11 पुलिस कर्मियों को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित-