सोहनपुर देवरिया!
देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्रान्तर्गत भठवां पाण्डेय के चार यादव परिवारों (घरों) में एक ही रात चोरी की घटना ने प्रशासनिक उदासीनता की पोल खोल दी है!बीते दिनों भाटपार रानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से चोरों के हौंसले बुलन्द हुए हैं!
बतादूँ कि 29-30 अगस्त की मध्य रात्रि भठवां पाण्डेय निवासी गौरीशंकर यादव के घर में पीछे से सेंध काटकर घर में घुसकर चोर सामान चुरा रहे थे कि परिवार के सदस्य की नींद खुली!आहट पाकर चोर फरार हो गये! तत्काल पुलिस को सूचना दी गई! मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह मय पुलिस बल छानबीन कर रहे थे कि वही चोर उसी गाँव के उत्तर टोले पर प्रथम घटना से 100 मीटर दूरी पर ही हृदय सागर यादव उर्फ बुलबुल के घर में चहारदीवारी फांदकर छत के रास्ते घर घुसकर विदेश जाने के लिए एकत्र किया हुआ पचास हजार रुपये और लाखों का सामान चुरा लिए! इसके बाद कुछ ही दूरी पर उत्तर तरफ कालीचरण यादव के घर में चहारदीवारी फांदकर घुसे चोर पीछे की खिड़की खोल ससुराल से मायके आई कालीचरण यादव के बिटिया के लगभग दो लाख के गहने व अन्य सामान चुरा लिए!नींद खुली तो ग्रामीण चोरों की तलाश गाँव से पश्चिम करने निकले!तभी चोर कुछ ही दूर उत्तर स्थित अशोक यादव के घर में पिछले खिड़की से प्रवेश कर सामान चुराने लगे! तभी खटपट की आवाज़ सुनकर परिवार के सदस्य की नींद खुली तो उसने चोरों को देखते ही शोर मचाना शुरू किये और भागते चोरों का ग्रामीणों संग पीछा किये! पीछा करता देख चोर पलटवार के लिए मुड़े तो डरे सहमें ग्रामीण पीछे हटे, तो मौके का फायदा उठाकर चोर भाग निकले!चोरी की एक ही रात क्रमबद्ध घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है! सूचना पाकर मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचम लाल व उपनिरीक्षक विरेन्द्र कन्नौजिया मय हमराही सभी घटना स्थलों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिए! मौके पर पहुँचे युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष- केशवचन्द यादव ने क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी से भाटपार रानी व बनकटा क्षेत्र की सभी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की, ताकि फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो! केशवचन्द यादव ने कहा कि पूर्व की घटनाओं पर यदि पुलिस सक्रियता के साथ कार्रवाई की होती तो शायद यह घटना नहीं होती!
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा