January 2, 2025

कुशीनगर सांसद बिजय कुमार दुबे ने वित्तराज मंत्री पंकज चौधरी से रास्ट्रीय कृत बैंक खुलवाने के लिए किया मांग

Spread the love

अमिट रेखा
रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा
क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर

कुशीनगर जिले के विकास खण्ड नेबुआ नौंरंगिया के पकङीयार व पड़रौना तहसील के जटहाँ बाजार रास्ट्रीयकृत बैंक का शाखा खुलवाने के मांग किया है तथा कुशीनगर सांसद ने वित्त राज्यमंत्री से मिलकर की राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाने की मांग।
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी जी से मिलकर स्थानीय जनता व व्यापारी गण की की विशेष मांग पर लोकसभा कुशीनगर के पडरौना तहसील के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के पकड़ियार बाजार में एवं पडरौना तहसील के जटहाँ बाजार में किसी भी एक राष्ट्रीयकृत बैंक कर शाखा को खुलवाने की मांग किया।सांसद दुबे ने वित्त राज्य मंत्री जी से बताया कि उक्त दोनों जगह बैंक शाखा ना होने से स्थानीय लोग व व्यापारी गण को वित्तिय लेन देन की काफी असुविधा होती है जिसके लिए उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरा करना जनहित में आवश्यक है।जिस पर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सांसद विजय कुमार दुबे को आस्वस्त किया कि उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरा कर जनता की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। जबकि इस समस्या को लेकर इन जगहों पर काफी दिनों से चर्चा चला आ रहा था कि इन जगहों पर अगर एक बैंक का शाखा खुल जता तो जनता के लिए सुख सुविधा होता

72870cookie-checkकुशीनगर सांसद बिजय कुमार दुबे ने वित्तराज मंत्री पंकज चौधरी से रास्ट्रीय कृत बैंक खुलवाने के लिए किया मांग