ब्यूरो देवरिया
जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत थाना बघौचघाट का हाल आज बहुत बुरा बना हुआ है। लोगो के बीच आज कल चर्चा इस बात की तेज हो गई है कि थाना पर सिर्फ दलाली का कार्य चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि जमीनी विवादों में फंसे लोगों से 20 हजार तक कि वसूली की जा रही है। यही नही चर्चा यह भी तेज है कि किसी मामले में उठा कर गए लोगो को सुपुर्दनामा के नाम पर छोड़ा जा रहा है सूत्र बताते है कि पीड़ित को लगातार कई दिन बन्द हो जाने के बाद थाने से मोटी रकम की मांग की जा रही है इस बीच 5 हजार से कम की वसूली नही की जा रही है। गरीबो का कमर टूट जा रहा है। उच्चाधिकारियों के द्वारा स्थांतरण का कार्य भी ठप है। ऐसा लगता है कि नीचे से ऊपर तक कोई चैन बना हुआ हो।
639100cookie-checkमंत्री जी के क्षेत्र का थाना बघौचघाट बना दलाली का अड्डा: चर्चा, घूसखोरी में नंबर एक : सूत्र
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा