अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
कोरोना महामारी ने लोगो को आर्थिक संकट में डाल दिया है इसका सबसे ज्यादा असर छोटे छोटे दुकानदार,रेडी,फेरी वाले, रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले,प्रवासी मजदूरों पर पड़ा।
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के फरेंदा विधानसभा उपाध्यक्ष जगदंबा जायसवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष सन् 2020 में कोरोना महामारी के दौरान गरीब प्रवासी मजदूरों, रेडी, फेरी खोमचा,पात्र श्रमिकों एवं मजदूरों नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन पूरे जिले में ब्लाक स्तर पर कराकर अप्रैल 2020 में 1000 रुपये की धनराशि देने का कार्य किया जबकि केंद्र सरकार ने सभी जनधन खातों में 500 रुपये की धनराशि के साथ पंजीकृत पात्र श्रमिकों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया।कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सरकार को लोगों का जीवन बचाने के लिए आंशिक लाकडाऊन लगाना पड़ा परंतु इसका असर प्रदेश के छोटे दुकानदार से लेकर नीचे तबके के लोगों पर ज्यादा पड़ा।उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार भी लोगों को निःशुल्क राशन के अतिरिक्त पंजीकृत लोगों को 1000 रुपये की धनराशि की किस्त आधार लिंक के माध्यम से सीधे खाते में भुगतान होंगे।
More Stories
पिकअप की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत
पटहेरवा पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही