October 5, 2024

भारी बारिश ने छिना गरीब परिवार का छत मकान हुआ ध्वस्त

Spread the love

अमिट रेखा दुर्गेश यादव

जनपद महाराजगंज के ब्लॉक धानी के अंतर्गत ग्राम सभा कानापार में देर रात लगातार हो रही बारिश के कारण एक पुराना मकान गिर कर ध्वस्त हो गया इस मकान के अंदर रहने वाले चार लोग घायल भी हो गए।परंतु घर के सभी सदस्य सकुशल सुरक्षित हैं।घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने पहुंच कर परिवार को ढाढस बधाते प्रशासन से आपदा सहायता राशि के रूप में हर संभव मदद दिलाने की बात की। इस संबंध में राहुल शर्मा ने बताया कि पीडित सत्यनारायण पासवान के परिवार अपने मकान में सो रहे थे।चार दिन से लगातार हो रहे बारिश में पुराना मकान भरभराकर गिर गया जिसमें परिवार के चार लोग गिरजेश पासवान,ईमरती देवी, सत्यनरायण पासवान को चोट भी लगा परंतु सभी सुरक्षित हैं इस घटना के बारे में फरेंदा तहसीलदार को सूचित कर हर संभव मदद दिलाने की बात की।

62840cookie-checkभारी बारिश ने छिना गरीब परिवार का छत मकान हुआ ध्वस्त