अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी महराजगंज डा. उज्जवल कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिवारों तथा सेवारत सैनिकों के लिए चंदा एकत्र करना है। जिले के 161 इंटर कॉलेज तथा डिग्री कॉलेज तथा लगभग 100 विद्यालयों को भेजे गए पत्र में उन्होंने निर्देशित किया है कि वर्ष 2021 के इस अभियान हेतु विभाग व संस्थान से सहयोग राशि एकत्र कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय महराजगंज को भेंजवाएं। उन्होंने अपने पत्र के साथ छोटा स्टीकर तथा वाहन स्टीकर भी भेजा है। यह स्टीकर, परिधान, फाइल, बैग, अलमारी पर चिपकाए जा सकते हैं। छोटे स्टीकर का मूल्य ₹10 तथा वाहन स्टीकर का मूल्य ₹70 प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की है कि प्रस्तावित मूल्य क्षमता अनुसार एकत्रित करें। ताकि जिले द्वारा सैनिकों के लिए अधिक से अधिक धनराशि भेजी साथ जा सके। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पूरे देश और विदेशों के भारतीय दूतावासों में आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की सशस्त्र सेना और नागरिकों के बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना जागृत करते हुए युद्ध में शहीद, अपंग भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार तथा सैनिकों के कल्याण हेतु नागरिकों से सहयोग प्राप्त करना है। जिससे आम नागरिक सेना के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ सकें।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*