October 11, 2024

स्टैंड के नाम की अवैध वसूली कब रुकेगी साहब

Spread the love

किस की सह पर की जा रही स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

जनपद महराजगंज थाना बृजमनगंज अंतर्गत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर परिसर में भक्तों से अवैध स्टैंड के नाम पर वसूली हो रही है।शुक्रवार को एसडीएम साहब के सामने दूर दराज से दर्शन करने आये भक्तो से अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया।एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।जहाँ पर कुछ दबंग लोगो द्वारा अवैध स्टैंड के नाम पर लोगो से गाड़ी स्टैंड में लगाने व स्टैंड वसूली का दवाब बनाया जा रहा था।जिस पर एसडीएम साहब की नजर पड़ी तो वह गाड़ी रोकवा कर उतर गये और दर्शनार्थियो से पूछताछ किये ।उसके बाद एसडीएम ने चौकी इंजार्ज को सूचना देकर अवैध वसूली करने वालो की जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अविनाश त्रिपाठी एक युवक को पूछताछ के लिए चौकी पर लेकर चले गए।एसडीएम राजेश जायसवाल ने बताया कि दर्शनार्थियो से स्टैंड के नाम पर वसूली करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।थानाध्यक्ष संजय दुबे ने एक युवक को पकड़ कर पूछताछ किया जा रहा है।मंदिर परिसर में स्टैंड के नाम पर वसूली करने वालो पर करवाई की जायेगी।अब देखना है कि स्टैंड के नाम पर वसूली करने वालो पर बृजमनगंज पुलिस क्या करवाई करती है या यह मामला ठंडे बस्ते में ही रह जायेगा।

6120cookie-checkस्टैंड के नाम की अवैध वसूली कब रुकेगी साहब