किस की सह पर की जा रही स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली
अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जनपद महराजगंज थाना बृजमनगंज अंतर्गत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर परिसर में भक्तों से अवैध स्टैंड के नाम पर वसूली हो रही है।शुक्रवार को एसडीएम साहब के सामने दूर दराज से दर्शन करने आये भक्तो से अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया।एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।जहाँ पर कुछ दबंग लोगो द्वारा अवैध स्टैंड के नाम पर लोगो से गाड़ी स्टैंड में लगाने व स्टैंड वसूली का दवाब बनाया जा रहा था।जिस पर एसडीएम साहब की नजर पड़ी तो वह गाड़ी रोकवा कर उतर गये और दर्शनार्थियो से पूछताछ किये ।उसके बाद एसडीएम ने चौकी इंजार्ज को सूचना देकर अवैध वसूली करने वालो की जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अविनाश त्रिपाठी एक युवक को पूछताछ के लिए चौकी पर लेकर चले गए।एसडीएम राजेश जायसवाल ने बताया कि दर्शनार्थियो से स्टैंड के नाम पर वसूली करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।थानाध्यक्ष संजय दुबे ने एक युवक को पकड़ कर पूछताछ किया जा रहा है।मंदिर परिसर में स्टैंड के नाम पर वसूली करने वालो पर करवाई की जायेगी।अब देखना है कि स्टैंड के नाम पर वसूली करने वालो पर बृजमनगंज पुलिस क्या करवाई करती है या यह मामला ठंडे बस्ते में ही रह जायेगा।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई