December 26, 2024

युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष कोल्हुई व पत्रकार देव अग्रहरि द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रिबन काट कर किया गया उद्धघाटन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

महाराजगंज— महाराजगंज जनपद के कोल्हुई उपनगर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में रविवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तथा मास्क का प्रयोग के साथ एंजेल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भारी माँत्रा में क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया, प्रतियोगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कोल्हुई के युवा अध्यक्ष व पत्रकार डीएस अग्रहरि उर्फ देव रहे जिन्होंने फीता काटकर उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और भाग ले रहे छात्र छात्राओं का हौसिला अफ़ज़ाई करते हुए उनको शुभकामनाए दी वही उनके द्वारा कहा गया समय समय पर ऐसे प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन होने चाहिए जिससे कि बच्चो में क्रियात्मक विकास हो सके और प्रतियोगिताओं से युवाओं की प्रतिभा प्रदर्शित होती है तथा पुरस्कार जीतकर उनका मनोबल बढ़ता है तथा मुख्य अतिथि द्वारा यह भी कहा गया कि पिछले एक साल से कोविड 19 के कारण विद्यालय बंद पड़े है जहा बच्चो की पढ़ाई लिखाई काफी प्रभावित हुई है जिससे की बच्चो एवं अभिभावकों में निराशा छाया हुआ है ऐसी दशा में उक्त संस्था द्वारा प्रतियोगिता कराये जाने पर बच्चो में एक बार फिर से उमंग भर दिया है वही अथिति ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एमएस क्लासेज के संचालक मुकेश मद्धेसिया समेत उनकी टीम को इस पहल हेतु प्रशंसा की और आगे भी ऐसे उपयोगी प्रतियोगिताए कराने के लिए प्रोत्साहित किया। जानकारी के लिए बता दे उक्त कार्यक्रम के आयोजक टीम में एमएस क्लासेज के संचालक मुकेश मद्धेसिया ,अजय अग्रहरि, अकरम खान , गणेश मद्धेसिया एवं विप्लव मणि त्रिपाठी शामिल रहे। गौरतलब हो उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल और शिक्षण संस्थाए जैसे होली क्रॉस स्कूल नौतनवा, एमपी इंस्टीटूट ऑफ एजुकेशन कोल्हुई, जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल बृजमनगंज, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा , नवजीवन स्कूल फरेंदा ,अमर सिंह पब्लिक स्कूल कोल्हुई, केन्फॉउंट अकादमी रुदलापुर, भारतीय शिक्षा मंदिर कोल्हुई ,सरस्वती शिशु मंदिर कोल्हुई से लगभग 50 छात्र छात्राए शामिल रहे। बताते चले उक्त अवसर पर एमएस क्लासेज के संचालक मुकेश मद्धेसिया समेत अजय अग्रहरि, गणेश मद्धेसिया, राकेश मद्धेसिया, महेश अग्रहरि ,सुनील चौहान, आशीष कुमार, जितेंद्र वर्मा, आर के मौर्य, बृजमोहन आदि शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

59170cookie-checkयुवा व्यापार मंडल अध्यक्ष कोल्हुई व पत्रकार देव अग्रहरि द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का रिबन काट कर किया गया उद्धघाटन