अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोविड 19 कोरोना दुसरे फेस में बहुत ही खतरनाक व भयावह है ऐसे में कोरोना सैम्पलिंग एण्टीजन व आरटीसीआर की 2134 ब्यक्तियों की जाच में 65 ब्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये । महराजगंज में कुल पाजिटिव केस 6426 है वर्तमान समय में 424 मरीज एक्टिव केस है । स्वस्थ हुए ब्यक्तियों की संख्या 5909 एंव होम आइसोलेशन में 4670 तथा वर्तमान में 291 ब्यक्ति होम आईसोलेशन में है । कोरोना से संक्रमित ब्यक्तियों की अब तक 93 की मृत्यु हो चुकी है । आज 520 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ है ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि बिना कार्य के बाजार हाट में जाये । मास्क लगायें व सोशलडिस्टेशिगं का पालन करें ।कोरोना से बचने का मात्र मास्क लगाना व सोशल डिस्टेशिंग ही उपाय है । मास्क लगाये,सोशल डिस्टेशिन के साथ रहना,सेनेटाइजर का प्रयोग व हाथ को साफ रखना बहुत ही जरूरी है ।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप