Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
January 9, 2025

*ग्राम प्रधान प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद गुप्ता के जन सम्पर्क के दौरान उमड़ा ग्राम वासियों का जनसैलाब*

Spread the love


अमिट रेखा राजा कुमार तरकुलवा देवरिया।विकाश खंड तरकुलवा के अंतर्गत ब्लाक तरकुलवा के ग्राम पंचायत नरहर पट्टी सरैनी में आज बहुत ही सुन्दर कार्य देखने को मिला है एक तरफ तो ग्राम प्रधान प्रत्याशी या जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्यासी हो एक से एक बादे कर जनता को लुभाने का कार्य रहें है तो एक तरफ दारू और मुर्गा बाट रहे है तो यही इन सब से अलग हट के अपनी अच्छी छवि से जाने वाले प्रत्याशी तथा सबके चहेते आज बहुत ही सुन्दर  तस्वीर सामने देखने को मिल रही है सबके दिलो पर राज कर रहे कन्हैया प्रसाद गुप्ता सबके दुख सुख में कदम से कदम मिला कर चलने बाले तरकुलवा के ग्राम पंचायत नरहर पट्टी सरैनी के प्रधान पद प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद गुप्ता के समर्थन में जन सैलाब  उमड़ पड़ा था जैसे माने जा रहा है कि नरहर पट्टी सरैनी के जनता ने कन्हैया प्रसाद गुप्ता को प्रधान बनाने का संकल्प वना ली है जनता का कहना है कि  हमें नेता नहीं बेटा चाहिए जो हमेशा हमारे  दुःख सुख में काम आए और यही गुड़ हमें कन्हैया प्रसाद गुप्ता में दिख रहा है इस बार हमें किसी  के वहकाए में नहीं आनी है इस लिए इस हम ने नेता नहीं बेटा चुना है  बीच वहा पर मौजूद रहे ग्राम पंचायत नरहर पट्टी सरैनी के पूर्व ग्राम प्रधान बसंती प्रसाद गुप्ता पूर्व ग्राम प्रधान हंसराज गौड़ , भीम गुप्ता उर्फ अरुण गुप्ता , मोती भगत ,केदार कुशवाहा,अर्जुन गुप्ता, चंद्रकेश कुशवाहा एडवोकेट,आदि सभी नरहर पट्टी सरैनी के लोग रहे मौजूद।Attachments area

58090cookie-check*ग्राम प्रधान प्रत्याशी कन्हैया प्रसाद गुप्ता के जन सम्पर्क के दौरान उमड़ा ग्राम वासियों का जनसैलाब*