अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के कुशल नेतृत्व एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दुबे के कुशल प्रवेक्षण में आज दिनांक 03.04.2021 को बृजमनगंज पुलिस द्वारा ग्राम नगवा थाना बृजमनगंज में मुखवीर खास की सूचना के आधार पर दविश दी गई तो मौके से शराब बनाने के उपकरण व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज बरामद हुआ । तथा 03 कुन्तल लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया तथा एक व्यक्ति जिसका नाम कैलाश पाठक पुत्र सरजू पाठक निवासी नगवा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0 अ0 स0 104/2021 धारा 60 ( 1 ) ड 60 ( 2 ) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन