December 27, 2024

Spread the love

नेपाल भारत अवध मैत्री समाज ने भारत और नेपाल के कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

नेपाल भारत अवध मैत्री समाज रूपांदेही की तरफ से आज दिन सोमवार को भैरहवा के रेडिएशन होटल मे भारत और नेपाल के करीब एक दर्जन सामाजिक संघटन, पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
नेपाल भारत अवध मैत्री समाज के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहा कोरोना काल मे सबसे ज्यादा मेहनत दिनों देशो के सुरक्षा निकायों,पत्रकारों और सामाजिक संघटनो ने अपना अमूल्य योगदान दिया,यह ऐसा समय था जब भाई भाई से दूर रहता था तब इन योद्धाओं ने लोगो की सींमा पर लांखो भारत और नेपाल के नागरिकों की सहायता की थी जिस कारण इन के अमूल्य योगदान पर इनके स्वागत और सम्मान का कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम मे भैरहवा विधायक संतोष पांडेय,नेपाली कांग्रेस सांसद प्रमोद यादव,पूर्व सांसद आदित्य नारायण कसौधन ने भारत के तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार आलोक जोशी, सोनौली चौकी के हेड कॉन्स्टेबल अभय,समेत चेतन पंत,नरेश ,हबीब खान,राजकुमार गुप्ता,संजय शर्मा,
,सिद्धार्थ नगरपालिका चैयरमैन हरि बहादुर, सहित तमाम लोगो को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम मे विधायक संतोष पांडेय ने कहा कोरोना काल मे सींमा के दोनो तरफ के नागरिकों ने सेवा का जो भाव दिखाया वह दुनिया में बहुत कम देखने को मिलती है।

48040cookie-check