अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर खजनी नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल के सफाई कर्मचारियों के मूल वेतन में हुआ गोलमाल आप को बताते चले की नगर पंचायत उनवल के सफाई कर्मचारियों के साथ आए दिन नाइंसाफी होती रहती है
चाहे वेतन की बात या उनको डराने धमकाने की बात हो। नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित सफाई कर्मियों का वेतन 8758 रूपया है वही नगर पंचायत उनवल के सफाई कर्मचारियों के अकाउंट में मात्र 6926.48 पैसा ही भेजा जाता है। बाकि पैसा कहा जाता है। किसी को पता नहीं है मतलब साफ है की वेतन में गोल मॉल गजब का है वही गोरखपुर मेल पेपर के माध्यम से उनवल के सफाई कर्मियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हम लोगों के वेतन में बार-बार कटौती की जा रही है। यहां तक कि हम लोगों को पीएफ भी नहीं मिलता है। सफाई नायक भरत, राकेश, श्री किसून, सोनू ने वेतन को लेकर अपना दर्द बताते हुए कहा कि लगभग तीन साल से यह काम हो रहा जिसकी जानकारी किसी भी सफाई कर्मचारी को नहीं है। मतलब काम का दाम भी नहीं, और ऊपर से नगर प्रशासन द्वारा निकालने की धमकी दी जाने से सफाई कर्मचारी बहुत परेशान दिखे सफाई कर्मियों के हक को लेकर लड़ने वाले नगर पंचायत उनवल वार्ड नंबर 6 के सभासद रंजय त्रिपाठी ने नगर प्रशासन उनवल के उपर आरोप लगाते हुए बताया की आज तक न कोई पीएफ और न ही समय से बेतन की व्यवस्था हुआ उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम और डीएम गोरखपुर से यह माँग किया है कि एक सक्षम अधिकारी को नियुक्त कर जांच कराया जाए कि 3 साल तक नगर पंचायत उनवल के सफाई कर्मियों का पीएफ कहां गया और उनका वेतन कटौती के बीच का पैसा कहा गया। इसकी जाँच होकर कार्यवाही की जाय वही नगर पंचायत उनवल के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव से सफाई कर्मियों के वेतन और कटौती के मामले पूछने पर उन्होंने बताया कि नगर विकास उत्तर प्रदेश द्वारा जो वेतन सफाई कर्मियों के लिए निर्धारित किया गया है वह उनको मिलेगा। उनके साथ कोई भी नाइंसाफी नहीं होगी।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप