देवरिया –
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने बताया है कि प्रत्येक विभाग, संगठन, प्राधिकरण आदि को प्रत्येक कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। इस हेल्प डेस्क पर उस विभाग से सम्बन्धित रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से रोजगार स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने वाले कार्यक्रमों का लाभ उठाकर रोजगार, स्वरोजगार पाने का इच्छुक होगा. उसका विवरण रखा जायेगा तथा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी चयन के समय उसको सूचित करके बुलाया जायेगा तथा पात्रता के आधार पर सम्बन्धित कार्यक्रमों में चयनित किया जायेगा। ऐसे विभाग जिसका रोजगार, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप की योजनायें ऑनलाइन चलाई जा रही हैं, रोजगार हेल्प डेस्क के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया जायेगा तथा उसका डेटाबेस तैयार किया जायेगा।
उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित किया है कि जिन कार्यालयों द्वारा रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित नहीं किया गया है वे यथाशीघ्र ही स्थापित कर सम्बन्धित बैनर की छाया चित्र एवं सूचना जिला सेवायोजन अधिकारी, देवरिया को यथाशीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं