November 12, 2024

नीलामी 18 फरवरी को

Spread the love

देवरिया

अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय देवरिया अजय कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशो के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश के शासकीय आवास पर खड़ी अम्बेस्डर कार संख्या- U.P. 52 D 3333 ,U.P. 52 B1414 एवं U.P. 52 B4848 की नीलामी 18 फरवरी को अपरान्ह् 1.30 बजे अपरान्ह दीवानी न्यायालय परिसर स्थित दस कक्षीय भवन के सभागार कक्ष में सम्पन्न होगी।
नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों द्वारा मु०-5,000/- (पाँच हजार रुपये मात्र) की धनराशि जमानत के रुप में नजारत जजी देवरिया में जमा करना होगा। जिस बोलीकर्ता के पक्ष मे नीलामी अंतिम रुप से स्वीकृत होंगी, उसके पक्ष में संबंधित वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र स्थानान्तरित होने के पश्चात ही वाहन उसे हस्तगत की जाएगा नीलामी की अंतिम बोली का निर्णय जनपद न्यायाधीश द्वारा होगा । सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिवहन विभाग देवरिया यू.पी. द्वारा संदर्भित अम्बेसडर कारो का अनुमानित मूल्य क्रमशः 19,000/-, 16,000/- एवं 16,500/- रुपये तय नियत किया गया हैं
उन्होने बताया है कि संदर्भित कारो के निरीक्षण के संबंध में किसी भी कार्य दिवस को पूर्वान्ह 11 बजे के पश्चात् कार्यालय नजारत जजी देवरिया से सम्पर्क किया जा सकता है

39830cookie-checkनीलामी 18 फरवरी को