केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल ने निःशुल्क़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
के. एम. सी. डिजिटल हॉस्पिटल के द्वारा महराजगंज के बड़हरा रानी गाव में ग्रामीण बंधुओं के लिए निःशुल्क़ जन स्वास्थ्य कल्याण शिविर का आयोजन किया गया, केएमसी हॉस्पिटल व एक्सीलेंट इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित इस कैम्प में लगभग 125 मरीज़ों का निःशुल्क़ शुगर की जाँच एवं आँखो की जाँच करने के साथ जोड़ो के दर्द से ग्रसित मरीजो का फ़िज़ीओथेरेपी के माध्यम से इलाज किया गया, केएमसी हॉस्पिटल के फ़िज़ीओथेरेपिस्ट डॉक्टर धनंजय कुशवाहा ने कैम्प में आए जोड़ो एवं मांसपेसीयो के दर्द से ग्रसित मरीजो का बिना दवा के फ़िज़ीओथेरेपी के माध्यम से इलाज किया, डॉ. सुनील श्रीवास्तव ने शुगर से ग्रसित मरीजो का बहुत सलीनता से जाँच एवं इलाज करने के साथ साथ शुगर से बचने ने उपाय भी बताए, तथा तरह तरह बीमारियों की जाँच व निशुल्क दवा भी वितरित किया गया, मिस्टर अमित ने आँखों की समस्या से ग्रसित मरीज़ों के आँखों की जाँच किए, कैम्प में केएमसी नर्सिंग एंड पैरमेडिकल की छात्र/ छात्रायें मंशा, अपराजिता, सुलेखा, वंदना, रिफत, हसीना,शाहिद, आदि ने भरपूर सहयोग किया, कैम्प में ई अमितेंद्र पटेल का सहयोग सराहनीय रहा,
More Stories
शोक संदेश
गोरखपुर की बड़ी खबर छिनकू दुबे हत्या कांड का साजिश कर्ता व हत्या आरोपी गिरफ्तार
बेरोजगारी से तंग युवक अब बनाने लगे अश्लील रील- नेता रबुद्दीन