अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन पूर्वाभ्यास का के0एम0सी0 हास्पीटल व के0एन0डी0एम0 कालेज पिपर देउरवा का निरीक्षण कर ड्राई रन तोकी जानकारी प्राप्त किया । कोरोना वैक्सीनेशन हेतु जनपद में 12 ब्लाको में 42 सेसन स्थापित कर ड्राई रन का कार्यक्रम किया गया । इसमें प्रति सेसन में 6 कर्मचारी की डियूटी में कुल 252 कर्मचारियों को लगाई गयी है । अब सरकारी व प्राईवेट हास्पीटल के डाक्टर्स,नर्स स्टाफ,आशा सहित 10400 लगभग कर्मचारियों को वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जाना है । जिलाधिकारी ने निरीक्षण में वैक्सीनेशन हेतु डियूटी में लगे डाक्टर्स,ए एन एम, आशा व पुलिस कर्मियों को सौपे गये कार्यो की विविध जानकारी भी प्राप्त की ।
उक्त समय पर सी0एम0ओ0डा0अशोक श्रीवास्तव,ए0सी0एम0 आई ए अन्सारी,डा0विकास,नीरज सिंह,सन्तोष डब्लू एच ओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित