अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन पूर्वाभ्यास का के0एम0सी0 हास्पीटल व के0एन0डी0एम0 कालेज पिपर देउरवा का निरीक्षण कर ड्राई रन तोकी जानकारी प्राप्त किया । कोरोना वैक्सीनेशन हेतु जनपद में 12 ब्लाको में 42 सेसन स्थापित कर ड्राई रन का कार्यक्रम किया गया । इसमें प्रति सेसन में 6 कर्मचारी की डियूटी में कुल 252 कर्मचारियों को लगाई गयी है । अब सरकारी व प्राईवेट हास्पीटल के डाक्टर्स,नर्स स्टाफ,आशा सहित 10400 लगभग कर्मचारियों को वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जाना है । जिलाधिकारी ने निरीक्षण में वैक्सीनेशन हेतु डियूटी में लगे डाक्टर्स,ए एन एम, आशा व पुलिस कर्मियों को सौपे गये कार्यो की विविध जानकारी भी प्राप्त की ।
उक्त समय पर सी0एम0ओ0डा0अशोक श्रीवास्तव,ए0सी0एम0 आई ए अन्सारी,डा0विकास,नीरज सिंह,सन्तोष डब्लू एच ओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा