कार्तिक पूर्णिमा पर खैरी में मेला व कुश्ती का आयोजन
अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर
खड्डा विकास खण्ड खैरी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को मेला व कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें अंतरजनपदीय के अलावा क्षेत्रीय पहलवानों ने भी अपना अपना दमखम दिखाया। तीन दर्जन कुश्तियों में करीब आधा दर्जन कुश्ती का ही फाइनल मुकाबला हुवा, शेष कुश्तियो का जोड़ बराबरी पर ही छूटा।
मुख्य अतिथि पूर्व खड्डा विधानसभा प्रत्यासी बबलू यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपस. हरिगोबिन्द गुप्ता ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। मेला संयोजक ग्राम प्रधान सूर्यजीत सिंह और आयोजक सुदर्शन पहलवान ने आगन्तुक सभी अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
निर्णायक शंकर यादव और शंखी यादव रहे, संचालन सोनू यादव ने किया।
इस दौरान सरतेज चौधरी, अनिल मिश्रा, मुन्ना बर्मा, मनोज प्रताप शर्मा, पूर्व जिपस. प्रत्यासी रविन्द्र गौतम, अनिल यादव (ई०), पूर्व ग्राम प्रधान राजू खरवार, दिवाकर यादव, राम आशीष चौधरी, राजेश सिंह, नगीना यादव, संजीव यादव और शंकर साधु आदि मौजूद रहे।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं