December 6, 2024

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

Spread the love

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर

देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सेखुई खास गांव में स्थित विद्या इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में प्रथम दिन खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी तथा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टाल लगाया, जिन्हें शिक्षकों व विद्यालय के बच्चों ने खरीदकर उनका स्वाद चखा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धक अश्वनी कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया। आयोजक व प्रधानाचार्य शैलेश कुमार तिवारी ने बच्चों को व्यापार करने के लिए प्रेरित करते हुए सुझाव दिया कि अधिक से अधिक स्थानीय व्यवसाय करने वाले से समान खरीदें। आनलाइन समान की खरीदी कम से कम करें। बाजार में मिलने वाले व्यंजनों की जगह स्वयं के घर पर बने व्यंजन बनाकर उसका लुत्फ उठायें जिससे बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सकें। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में व्यवसायिक भावना समाहित करना है।इस दौरान विद्यालय के समस्त छात्र छात्राये और शिक्षक उपस्थित रहे।

170571cookie-checkबाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन