अमिट रेखा
निखिल कुमार कुशवाहा / स्वतंत्र
कसया कुशीनगर
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा कोईलसवा बुजुर्ग मुसहरी पट्टी में दबिश के दौरान लगभग 6 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त ब्यास पुत्र दुखी सा0 कोईलसवा बुजुर्ग मुसहरी टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 499/2020 व 500/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- ब्यास पुत्र दुखी सा0 कोईलसवा बुजुर्ग मुसहरी टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 2. एक अभियुक्ता
विवरण बरामदगी1. 6 कुन्तल लहन नष्ट किया गया । 2. प्रत्येक के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब गिरफ्तार करने वाली टीम1- प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय 2- उ0नि0 राजेश 3- का0 सूरज गिरी
4- का0 दीपक सिंह5- म0का0 शालू गुप्ता उपस्थित रहे
143300cookie-checkबीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा