अमिट रेखा
निखिल कुमार कुशवाहा / स्वतंत्र
कसया कुशीनगर
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा कोईलसवा बुजुर्ग मुसहरी पट्टी में दबिश के दौरान लगभग 6 कुन्तल लहन नष्ट किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त ब्यास पुत्र दुखी सा0 कोईलसवा बुजुर्ग मुसहरी टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 499/2020 व 500/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- ब्यास पुत्र दुखी सा0 कोईलसवा बुजुर्ग मुसहरी टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 2. एक अभियुक्ता
विवरण बरामदगी1. 6 कुन्तल लहन नष्ट किया गया । 2. प्रत्येक के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब गिरफ्तार करने वाली टीम1- प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय 2- उ0नि0 राजेश 3- का0 सूरज गिरी
4- का0 दीपक सिंह5- म0का0 शालू गुप्ता उपस्थित रहे
143300cookie-checkबीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा