अमिट रेखा/आर.एन.पाण्डेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। कई ऐसे कम उम्र के गायक कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी पहचान अपने आवाज के दम पे बनाई है. ऐसे ही एक कलाकार है जो कभी अपने बचपन के समय पढ़ाई के साथ साथ गायकी के क्षेत्र में आए एक ऐसे गायक जिन्होंने… दूसरा के नारी काहे लागेली प्यारी… गीत अपने से लोगों के दिलों पे राज करने के साथ अब बलदेव उजाला पुन: अपनी गीत “हीरो होंडा से गुंडा मरले बा धाका ए दरोगा जी लिखी ना रिपो “को नए अंदाज में हाल ही बलदेव उजाला म्यूजिक से दर्शकों के बीच में लेकर आए हैं जो लोगो में धूम मचा रही है। बताते चलें कि बलदेव उजाला अपने कम उम्र के दौरान प्राइमरी पाठशाला में शिक्षा लेने के समय से ही गणतंत्र दिवस 15 अगस्त सरस्वती पूजन वार्षिकोत्सव के प्रोग्राम में गाना गाना शुरू किया था। इसके बाद क्षेत्रीय कलाकारों के साथ उन्होंने देवी भजन जागरण अन्य मंचों पर भजनों की शुरूआत कर अन्य राजनीतिक दलों पर भी गीत बनाकर गाना शुरू कर दिया। बलदेव उजाला ने राजनीतिक दलों पर बेरोजगारी भ्रष्टाचार बलात्कार और अन्य समस्याओं सवाल उठाते हुए गाना गा चुके जिसे दर्शकों ने काफी सराहा भी है। इतना ही नहीं बलदेव उजाला के गाए हैं, राजनीतिक दल गीत को लेकर इन्हें कई प्रकार की राजनीतिक दलों के लोगों से कहासुनी भी हो चुकी है। बहरहाल बलदेव उजाला तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के रकबा राजा गांव के निवासी हैं। वर्तमान में वे 38 साल के हो चुके हैं। श्री उजाला ने बताया कि उनका 2 दिन के भीतर कई गाने रिलीज होंगे।
More Stories
कुशीनगर में दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती के शिखर पर लाने का कार्य करेगी राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी-टुनटुन पांडेय
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
उप निबंधक कार्यालय में एसडीएम का छापा दो प्राइवेट मुंशी कार्य करते गिरफ्तार