अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 39 मामले आए। जिसमे दो मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
बताते चले कि शनिवार को तमकुहीराज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 23, पुलिस विभाग 6, विकास विभाग 2 व अन्य विभाग के 8 मामले सहित कुल 39 मामले आए थे। जिसमे राजस्व के दो मामले का मौके पर निस्तारण कर शेष को संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया। इस दौरान सीओ जितेन्द्र सिंह कालरा, तहसीलदार नरेन्द्र राम, थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
1426200cookie-checkउप जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
More Stories
उप निबंधक कार्यालय में एसडीएम का छापा दो प्राइवेट मुंशी कार्य करते गिरफ्तार
तमकुही ईओ की मनबढई : कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटने का लगाया आरोप
तमकुहीराज पुलिस ने कई वर्ष पुरानी जमीनी विवाद को सुलझाया