अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल नौतनवा के अगुवाई में आज दिनांक 26.12.2020 को उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार सिंह मय टीम द्वारा अभियुक्तगण
1 रहीम पुत्र मसलाउद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नई बस्ती वार्ड न 0 16 थाना नौतनवा जनपद महराजगंज 2. सुरेन्द्र पुत्र बलिराम मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष निवासी पुराना नौतनवा वार्ड न 0 21 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज तथा 3.आफताब पुत्र आमीन उम करीब 20 वर्ष निवासी परसोईया मोहल्ला वार्ड न 0 -05 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज को समय 07.00 बजे सुबह बनौलिया माता मन्दिर के पास चौराहे से गिरफ्तार कर चोरी की घटना से सम्बन्धित बरामद शुदा तीन अदद मो 0 सा 0(1)संख्या UP53CF6316( पैसन प्रो मोटरसाइकिल )
(2) संख्या PB02J9304 CD100- ( हिरो होन्डा सी 0 डी 0 100 ,
(3) UP5602346- ( हिरो होन्डा एच 0 एफ 0 डिल्कस ) तथा एक अदद कट्टा 303 बोर बरामद कर मु 00 स 0 349 / 2020 धारा 41/411/413 भादवि व 3 / आर्म एक्ट 25 में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
(1)रहीम पुत्र मसलाउद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नई बस्ती वार्ड न 0 16 थाना नौतनवा जनपद महराजगंज (2). सुरेन्द्र पुत्र बलिराम मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष निवासी पुराना नौतनवा वार्ड न 0 21 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज (3).आफताब पुत्र आमीन उम्र करीब 20 वर्ष निवासी परसोईया मोहल्ला वार्ड न 0 05 थाना नौतनवां जनपद महराजगंज ।बरामदगी(1) UP53CF6316 -( पैसन प्रों मोटरसाइकिल )
(2)संख्या PB02J9304 CD100- ( हिरो होन्डा सी 0 डी 0 100.
(3) संख्या UP56U2346- ( हिरो होन्डा एच 0 एफ 0 डिल्कस )
(4) एक अदद कट्टा 303 बोर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
उ 0 नि 0 प्रवीन कुमार सिंह हे 0 का 0 वशिष्ठ मिश्रा ,का 0 पंकज यादव का 0 श्याम सुन्दर यादव, का 0 अमरेश यादव, का 0 रामगनेश चौहान
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा