November 22, 2024

कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग

Spread the love

कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग

अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। बघौचघाट थाना के थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने दिन रविवार को बघौचघाट व्यापारियों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें व्यापारियों द्वारा उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। इस पर व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया इसमें मुख्य रूप से सड़क अतिक्रमण,टैक्सी स्टैंड के पास नहर में गंदगी को फेंकना,पुल के पास गंदगी करना आदि समस्या रही। इसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत ही सिपाहियों को आदेश ही कर दिया कि यह समस्या खत्म हो जाए इसके बाद थाना प्रभारी ने सबके सामने बघौचघाट तिराहे पर पुलिस पिकेट और लाइट लगवाने का प्रस्ताव सबके सामने रखा इस पर सारे व्यापारियों ने हामी भरी की यह अच्छा प्रस्ताव है इस को जल्द से जल्द करा दिया जाए इसके बाद थाना प्रभारी ने कहा कि कम से कम मेन रोड पर जो भी व्यापारी बंधु अपना व्यापार खोल कर बैठे हैं सक्षम हो तो अपने दुकान के आगे एक एक सीसीटीवी कैमरा लगवा ले अगर पांच सात भी कैमरा लग जाता है तो सबके लिए अच्छा होगा।व्यापारियों को थाना प्रभारी कि यह पहल अच्छी लगी और सबने साथ देने का भरोसा दिलाया। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान रामविलास यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, व्यापारी विनोद गुप्ता ,बंसराज गुप्ता ,प्रमोद वर्मा ,सुदामा प्रजापति, राजकुमार वर्मा ,कुंवर वर्मा ,गुलाब जयसवाल महिवाल जायसवाल ,जवाहर वर्मा ,बनारसी वर्मा ,रंजन श्रीवास्तव, अजय बरनवाल ,जयराम बरनवाल ,संदीप राय ,सुधांशु वर्मा, रामप्रवेश सिंह ,मंटू वर्मा ,दिलीप बर्मा सहित उपनिरीक्षक सुमित कांत आदि लोग मौजूद रहे।

138371cookie-checkकस्बे की सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग