November 21, 2024

तहसीलदार तमकुहीराज के विरुद्ध तीसरा दिन हड़ताल जारी

Spread the love

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय 

तमकुहीराज/कुशीनगर।
तहसीलदार तमकुहीराज के खिलाफ अधिवक्ताओं का पिछले दो दिन से चल रहा आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। तीसरे दिन अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय परिसर में बैठक कर आंदोलन की धार तेज करने व तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने से मुकदमे की पैरवी करने वाले वादकारियो व तहसील में कार्यरत मुंशियो का समर्थन मिल रहा है। वादकारियो का आरोप है की तहसील प्रशासन के ढुलमुल रवैए के कारण तहसील में प्राइवेट रूप से तैनात कर्मियों द्वारा समानांतर न्यायिक व्यवस्था चलाते हुए वादकारियो का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

शुक्रवार को बार संघ तमकुहीराज की बैठक अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। बैठक में तहसीलदार तमकुहीराज के भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने हुंकार भरते हुए कहा की उनके स्थानांतरण तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए आंदोलन की धार तेज करेगे। अधिवक्ताओं ने बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर का भ्रमण कर तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी कर उनके स्थानांतरण की मांग किया। अधिवक्ताओं द्वारा चलाए जा रहे इस धरना आंदोलन का क्षेत्र के वादकारियों व तहसील में कार्यरत मुंशियो का समर्थन मिल रहा है। वादकारियों का आरोप है कि तहसीलदार के शह पर आरके दफ्तर, नायब तहसीलदार व तहसीलदार न्यायालय में तैनात प्राइवेट कर्मी न्यायिक प्रक्रिया में समानांतर न्यायिक व्यवस्था चला कर वादकारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक राय, महामंत्री शंभू ठकुराई, एचएन सिंह, बीके मिश्र, पुष्कर लाल, विनोद पटेल, अमरनाथ सिंह, आर एन पांडेय, परधुम्मन चौबे, अजय राय, संजय गुप्ता, नंदलाल सिंह, संतोष गुप्ता, दीपक राय, ऋषिकेश तिवारी, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, सत्येन्द्र चतुर्वेदी, अनिल राय, राजेश यादव, हारून अली, नंदलाल प्रसाद आदि मौजूद रहे।

137250cookie-checkतहसीलदार तमकुहीराज के विरुद्ध तीसरा दिन हड़ताल जारी