पथरदेवा में भव्य स्तर पर लगेगा किसान मेला: नवीन शाही
पूर्व विधुत मंत्री स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही की मनाई जाएगी पुण्यतिथि राज्य स्तर के नेता गणों का होगा आगमन
18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर पथरदेवा में एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का होगा आयोजन
मेले में विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्र के कृषि निवेश कम्पनियों की लगायी जायेगी प्रदर्शनी
वैज्ञानिकों द्वारा कृषि से संबंधित दी जायेगी तकनीकी जानकारी
अमिट रेखा देवरिया ब्यूरो। भा.ज.पा. एन. जी. ओ. प्रकोष्ठ जिला सह – संयोजक व कौशल किशोर कल्याण संस्थान के प्रबंधक नवीन शाही ने पथरदेवा विधानसभा के समस्त कृषकों को अवगत कर रहे है कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज पथरदेवा में किया जायेगा, जिसमें पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन पर, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के वैज्ञानिकों द्वारा भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र वाराणसी के वैज्ञानिक द्वारा सब्जी उत्पादन के बारे तकनीकी जानकारी दी जायेगी। साथ ही प्रगतिशील/एचीवर किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, लघु सिचाई विद्युत, बैंकर्स, एन०जी०ओ०/एफ०पी०ओ०, कृषि ज्ञान केन्द्र/विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है किसान मेला में फसल अवशेष प्रबन्धन, बुवाई, कटाई, मढ़ाई के कृषि यंत्रों एवं अन्य कृषि यंत्रों का भी प्रदर्शन किया जायेगा तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना व ट्रैक्टर कम्पनियों के स्टाल लगाये जायेंगे। इसमें विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्र के कृषि निवेश कम्पनियों की भी प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। साथ ही विराट किसान मेला / कृषि प्रदर्शनी में फूड कोर्ट बनाया गया है जिसमे सभी प्रकार के खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी।
पथरदेवा विधानसभा के समस्त किसान बन्धु प्रतिस्पर्धा को रखते हुए उक्त तिथि को किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें। साथ ही कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा गेहू बीज, कृषि यन्त्र कृषि रक्षा रसायन उर्वरक इत्यादि का स्टाल लगाया जायेगा। किसान मेले में कृषक विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की जानकारियां प्राप्त कर लाभान्वित होने का कष्ट करें। आगे बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र से लेकर राज्य स्तर के भी नेता गण आ रहे है। दिनांक 18 अक्टूबर को भूत पूर्व विधुत मंत्री स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही की पुण्यतिथि मनाकर किसान मेले का शुभारंभ कर 20 अक्टूबर तक चलता रहेगा।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा