अमिट रेखा /श्रवण कुमार गौतम /तमकुहीराज ,कुशीनगर।
. तमकुहीराज कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुहीराज चौराहे से तरया सुजान मोड़ तक बुधवार शाम को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य दलित संगठनों के नौजवानों ने राजस्थान में हुए घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया दलित उत्पीड़न बंद करो हत्यारों को फांसी दो राजस्थान सरकार होश में आओ हम अभी शर्मिंदा हैं तेरा कातिल जिंदा है। के नारों के साथ घटना की कड़ी निंदा की साथ ही राजस्थान सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया गया। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते दिनों में राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा में प्राइवेट स्कूल के 9 साल के दलित छात्र द्वारा प्यास लगने पर मटके से पानी पीने पर स्वर्ण जाति के जातिवादी सोच के शिक्षक ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसी घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। शहीद मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की इस बीच वरिष्ठ बसपा नेता अमरजीत प्रसाद ने कहा कि राजस्थान सरकार मे आय दिन हो रहे दलित हत्याएँ पर निशब्द हूं ये देश प्रदेश कहां जा रहा है एक तरफ जहां हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहें हैं और दुसरी तरफ 75 साल पहले वाली सोच आज भी ज़िन्दा है जो एक सभ्य समाज के लिए कलंक है राजस्थान सरकार से अपील है पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे दुबारा इस तरह का घिनौनी कृत ना हो इस इस दौरान उपस्थित रहे बसपा के वरिष्ठ नेता अमरजीत प्रसाद, रितेश सागर पूर्व जिला अध्यक्ष कुशीनगर, संतोष जिज्ञासु पूर्व जिलाध्यक्ष गोरखपुर, वीरेंद्र रावत, रामनाथ चौहान, अमरजीत भारती, मैनेजर भारती, रामनाथ भारती, सुधीर त्यागी, रामदेव भारती, महाशय प्रसाद, कामेच्छा प्रसाद, दुर्गेश भारती, संजीव कुमार, एडवोकेट हरेंद्र भारती, मुन्ना भारती, शील प्रकाश, संजय भारती, वीरेंद्र प्रसाद मुकुल कुमार आदि बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली