अपहरण हुए 30 वर्षीय मनोज पुलिस के हाथों लगा
क्षेत्र के नेतायों का पुलिस महकमे पर खोजबीन हेतु पड़ता रहा दबाव
मंत्री के क्षेत्र में हुए अपहरण का जल्द होगा पर्दाफास: थानाध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा।
नन्हे तिवारी। संवाद सूत्र-
अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के नौगांव के रहने वाले रेडीमेड व्यवसाई मनोज कुशवाहा पुत्र सुदर्शन कुशवाहा का रहस्य हालत में अपहरण कर लिया गया।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे मण्डल में सनसनी फैल गई। चुकी कृषि मंत्री का क्षेत्र का मामला होने के कारण डीआईजी सहित कुशीनगर और देवरिया जनपद के एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस ने तत्काल बिहार सीमा पर छापेमारी शुरू कर दी।
ऐसे हुआ अपहरण
परिवार के लोगों के अनुसार मनोज सुबह टहलने के लिए निकले थे लेकिन 9 बजे तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद स्वजन ने इसकी सूचना बघौचघाट थाने को दी। मनोज कुशवाहा का मोबाइल बंद था। बिहार बॉर्डर पर पुलिस की टीम लगाई गई । दो टीम बिहार के लिए निकल गई। बिहार की सीमावर्ती गांव एवं पगडंडी पर चेकिंग की गयी
मौके पर पहुंचे डीआईजी
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी सहित पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल व एडीजी बघौचघाट थाने पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की। एसपी शर्मा ने बताया कि परिवार के लोगों ने मनोज कुशवाहा के गायब होने की सूचना दी है अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीम लगाई गई है उनकी मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है मनोज का मोबाइल इस समय बंद है।
माता सुरसती देवी से दो बार हुई थीं बात
स्वजन ने बताया कि सुबह करीब दस बजे दुकानदार मनोज ने दो बार अपनी माता सुरसती देवी के मोबाइल पर फोन किया था। अपनी माता को बताया कि कुछ लोगों ने मुझे उठा लिया है। कहां रखा है, इसके बारे में मुझे पता नहीं है। पापा से बात कराओ। इसके बाद से मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्र दुकानदार मनोज के पिता को साथ लेकर बिहार के सिवान की तरफ निकले उनके अलावा एसओजी टीम को लगाया गया था।
क्षेत्र के नेतायों का पुलिस महकमे पर खोजबीन हेतु पड़ता रहा दबाव
जैसे ही इस घटना की जानकारी मंत्री घराने तक पहुची क्षेत्रीय नेताओं का पुलिस महकमे पर खोजबीन करने का दबाव पड़ता रहा।
2 घण्टे के ही अंदर मनोज का मोबाइल खुला और पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया
जैसे ही मनोज का मोबाइल आन हुआ कि यूपी पुलिस ने बिहार की पुलिस से सम्पर्क साधा , बात करने के दौरान मनोज ने बताया कि उसको अपराधी छोड़ कर भाग गए है। वह सिवान जिले के किसी अनसुनी जगह पर है एवं 10 किलो मीटर चलकर किसी बाजार में रुका है। विश्वसनीय पुलिस सूत्रों का कथन रहा है की कुशीनगर पुलिस जल्द मनोज के समीप पहुच जाएगी।
समाचार लिखे जाने तक मनोज को बिहार पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ करने में जुटी हैं।
आगे बतादे की मनोज सिवान (बिहार)पुलिस के पास है । सिवान पुलिस मनोज कुशवाहा को सिवान पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुची गई है।
देवरिया सी ओ सदर श्रेयस त्रिपाठी भी मनोज कुशवाहा के साथ सिवान में मौजूद है।
इस सम्बंध में जब समाचार प्रतिनिधि के द्वारा बात की गई थी थानाध्यक्ष ने बताया कि
जल्द ही देवरिया एसपी दफ्तर में एसपी महोदय के द्वारा पर्दाफास कर दिया जाएगा- उपेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी (बघौचघाट देवरिया)
ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा