सपा की आ रही योजनाओं को गिनाते नही थके त्रिपाठी
अमिट रेखा ब्यूरो, पथरदेवा।। विधान सभा पथरदेवा के क्षेत्र में आज सपा के उमीदवार पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी क्षेत्र भर्मण के दौरान सपा की आ रही योजनाओं को जनता के बीच गिंनाने का कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर दी गई है। हर बीपीएल परिवार को साल में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की गई है। बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल, ऑटो चालकों को हर महीने तीन लीटर पेट्रोल और लीटर सीएनजी मुफ्त देने का वादा किया गया है। सपा सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी जिसमें 10 रुपए में खाना गरीबो को दिया जाएगा। आगे कहा कि हर कृषि उत्पाद की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। 15 दिन के भीतर गन्ना भुगतान का किया जाएगा । इसके अलावा सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली देने की बात कही। सीमांत किसानों को 2 बोरी डीएपी और 6 बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी। 2025 तक किसानों को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य बनाया गया है।
समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। आगे कहा कि हमारी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की हुई है। इसके अलावा हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। इसके अलावा त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी लड़कियों को कक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। यूपी को 2027 तक शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हर मंडल में एक सैनिक स्कूल बनाने की बात कहते हुए प्रदेश में मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा भी किये गए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल बनेंगे, इनमें पांच सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनेंगे। त्रिपाठी द्वारा बताए जा रहे सपा सरकार की योजनाओं को गांव के ग्रामीणों ने ध्यान से सुनने का कार्य किये एवं अखिलेश व त्रिपाठी के नारे लगते रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा