डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भागलपुर का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य सुविधाओ के सभी पैरामीटर की सुलभता सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश
अमिट रेखा देवरिया ब्यूरो। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भागलपुर का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनो एवं उसमें गैप का जायजा लिया। जनपद में 21 व 22 फरवरी को एनक्यएएस नेशनल असेसमेंट के टीम का स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जायजा लेने हेतु कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओ के सभी पैरामीटर की सुलभता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश सीएमओ को दिया। उन्होने कहा कि जो भी उपलब्धता में गैप हो, उसे समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कर लें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने निरीक्षण के दौरान यह पाया कि लैब टेक्निशियन इस स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात नही है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दो माह पूर्व ही एलटी का स्थानान्तरण कर दिया गया था एवं नये एलटी की तैनाती अभी तक नही हो पायी है। जांच बाहर कराये जाने की बात संज्ञान में आयी, इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित जनो द्वारा नियमित ओपीडी न होने की शिकायत जिलाधिकारी से किए। उन्होने इस संबंध में भी प्रभारी चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के साथ ही मरीजो के इलाज की सुचारु व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए। साथ उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारी को टीम के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारी भी पूरा करने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, एसीएमओ डा संजय चन्द्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा