अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 24 दिसम्बर, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से जनपद में संचालित 204 धान क्रय केन्द्रो की स्थलीय सत्यापन एंव चाज करायी गयी । चाज में क्रय केन्द्रो की धान क्रय की सभी प्रक्रियायें शामिल रहा । अधिकारियों की चाज रिपोर्ट में कतिपय धान क्रय केन्द्रो द्वारा धान खरीद में अनियमितता पाई गयी थी । जिसे बन्द करने का निर्णय लेते हुए डिप्टी आर एम ओ को निर्देश जारी किया गया है कि खरीदे गये धान की मिलों को प्रेषण,सी0एम0आर0 की डिलीबरी,बिलिंग व किसानो का शत प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाय । बन्द किये गये धान क्रय केन्द्रो मेंं यू0पी0एग्रो से सम्बद्ध एफ0पी0सी0के 03 आनन्द नगर,बृजमनगंज,पनियरा,एन0पी0सी0 केन्द्र के 04 धानी,बृजमनगंज,परतावल,मिठौरा,खाद्य विभाग से एफ0पी0सी0 के 10 नौतनवा के 2,बृजमनगंज,सिसवा,लक्ष्मीपुर,घुघुली,परतावल,बृजमनगंज,पनियरा,परतावल, इसी प्रकार खाद्य विभाग समिति के03, पी0सी0यू0 के 02,पी0सी0एफ के02,यू0पी0एस0एस0के 04,धान क्रय केन्द्रो को बन्द कर दिया गया है साथ ही यह निर्देश दिये गये है कि 174 धान क्रय केन्द्र पूर्व की भाँति धान क्रय/खरीद जारी रहेगी ।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई