October 12, 2024

फरेंदा में दुकानों के सामने मालवाहक वाहनों से उतर रहे सामान से लग रहा जाम

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
महराजगंज

  • नगर पंचायत कार्यालय में जाम से निपटने के लिए हुई थी बैठक, समस्या जस का तस

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

फरेंदा कस्बे में दुकान के सामने मालवाहक ट्रकों से आए दिन सामान उतारा जा रहा है। जिससे कस्बे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। दुकानों के सामने घंटों
यह वाहन खड़े रहते हैं और उससे मजदूर सामान उतारते हैं। जिससे कस्बे में जाम लग जाता है। यहां बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय आनंदनगर में बैठक आयोजित कर कस्बे में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए चर्चा की गई थी। लेकिन इस बैठक का कोई मतलब नहीं निकल रहा है जाम की समस्या जस की तस है। स्थानीय लोगों की मानें तो अगर इन वाहनों को दिन में सामान उतारने से रोक दिया जाए। तो कस्बे में जाम की स्थिति कुछ कम हो जाएगी। वहीं जाम से राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आए दिन इनका कब्जा सड़क पर रहता है। जिससे लोग आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।
कस्बे के मेन रोड की हालत खराब ही हैं। इस मार्ग पर इतना अधिक वाहनों का कब्जा हो जाता है कि पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। वही आज तक इस तरह के वाहनों पर कोई कार्रवाई नही की गई।

10880cookie-checkफरेंदा में दुकानों के सामने मालवाहक वाहनों से उतर रहे सामान से लग रहा जाम