ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती अवसर पर जिला पंचायत सभागार में किसान सम्मान दिवस व एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान मेले में कृषि संबंधित विभाग पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग,उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से कृषक भाइयों को योजनाओं की जानकारी दी गई व जागरूक किया गया। इस दौरान इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम, माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक गणों द्वारा उपस्थित कृषक भाइयों को संबोधित किया गया व सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बेहतर फसल उत्पादन करने वाले किसान भाइयों को माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। गेहूं उत्पादन में बेहतर उत्पादन करने वाले किसान धनीराम को प्रथम व किसान सुमन सिंह को द्वितीय स्थान, मसूर की खेती में बाबूराम को प्रथम, अभरण प्रसाद को द्वितीय स्थान, सरसों की खेती में श्री विमला सिंह को प्रथम व श्री गंगा सागर को द्वितीय स्थान, धान की खेती में श्री गंगासागर को प्रथम व श्री अ॰ मन्नान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इस अवसर पर फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत अमन कृषक स्वयं सहायता समूह के श्री संतराम, शिवम कृषक स्वयं सहायता समूह के श्री कपिल देव, श्रीराम कृषक स्वयं सहायता समूह के श्रीमती कवलपति, श्री बालाजी कृषक कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा , कृषक स्वयं सहायता समूह विकासखंड पचपेड़वा अध्यक्ष श्री जितेंद्र चौधरी को ट्रैक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कृषि सलाहकार डॉ ए॰के॰एम॰ त्रिपाठी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन, सहायक रेशम अधिकारी सतीश पांडे, मत्स्य अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई