December 26, 2024

80 लोगों में हुआ कंबल का वितरण

Spread the love

शक्ति ओम सिंह
सिकरीगंज गोरखपुर

असहाय निराश्रित एवं गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए शनिवार को पंडित केदार नाथ त्रिपाठी सेवा संस्थान की तरफ से शिविर आयोजित कर 80 लोगों में कंबल का वितरण किया गया। पंडित केदारनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ नाथ त्रिपाठी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से मन को शांति मिलती और जरूरतमंदों को ठंड से बचने का एक सहारा मिल जाता है ऐसे पुनित कार्य में समाज को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । इस अवसर पर कृपा नारायण श्रीवास्तव, महंतमणि तिवारी, सुरेन्द्र नाथ तिवारी ,जय सिंह पूर्व प्रधान, अनिरुद्ध, दिग्विजय ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

41280cookie-check80 लोगों में हुआ कंबल का वितरण