शक्ति ओम सिंह
सिकरीगंज गोरखपुर
असहाय निराश्रित एवं गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए शनिवार को पंडित केदार नाथ त्रिपाठी सेवा संस्थान की तरफ से शिविर आयोजित कर 80 लोगों में कंबल का वितरण किया गया। पंडित केदारनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ नाथ त्रिपाठी ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से मन को शांति मिलती और जरूरतमंदों को ठंड से बचने का एक सहारा मिल जाता है ऐसे पुनित कार्य में समाज को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । इस अवसर पर कृपा नारायण श्रीवास्तव, महंतमणि तिवारी, सुरेन्द्र नाथ तिवारी ,जय सिंह पूर्व प्रधान, अनिरुद्ध, दिग्विजय ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
412800cookie-check80 लोगों में हुआ कंबल का वितरण
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं