December 26, 2024

Spread the love

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग/समीक्षा बैठक।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

 आज दिनांक 24-03-2021 को  जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक महाराजगंज  प्रदीप गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों होलिका दहन/ होली, शब-ए-बारात के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों व संभ्रांत व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों एवं धर्म गुरुओं के साथ समीक्षा बैठक कर त्योहारों को आपसी सौहार्द, शांति पूर्वक व सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम व एसपी  ने कहा कि होली और शब-ए-बारात के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रखा जाए। किसी ने भी अराजकता की तो सीधे कार्रवाई होगी। एसडीएम व सीओ अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे। किसी भी प्रकार के विवाद को त्वरित खत्म करेंगे। सभी एसडीएम व सीओ अपने अपने संबंधित थानों पर शांति समिति की बैठक करेंगे, जिससे त्योहारों में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। एसपी महराजगंज द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी और सभी थानों में टीमें गठित की गई हैं जो मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करेंगी। सभी एसओ व चौकी इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक करेंगे।
      बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष तथा जनपद के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि, संभ्रांत व्यक्ति एवं धर्मगुरु उपस्थित रहे ।
53060cookie-check