अमिट रेखा पवन कुमार पाण्डेय तहसील प्रभारी कैम्पियरगंज
चौमुखा / कैंपियरगंज नवनिर्मित नगर पंचायत कैम्पियरगंज के विकास के लिए 76 लाख 85 हजार रुपए के कार्यों का किया शिलान्यास विधायक फतेह बहादुर सिंह ने किया नगर पंचायत कैंपियरगंज के कार्यालय से इन सभी कार्यों के शिलाओं का अनावरण किया गया। इस कार्य में दो शौचालयों का निर्माण , सीसी रोड, नाली, वाटर एटीएम आदि का कार्य किया जाएगा। विधायक ने बताया कि नवनिर्मित नगर पंचायत के विकास के कार्य में अहम योगदान प्रदान करेगा
इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शमशेर सिंह, गणेश दत्त त्रिपाठी, गुड्डू यादव, कुश कुमार,राहुल सिंह,अंकित श्रीवास्तव, अभिलाष जायसवाल, राहुल जसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
531000cookie-checkनवनिर्मित नगर पंचायत कैंम्पियरगंज को मिली 76.85 लाख की सौगात विधायक ने किया उद्घाटन
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप