December 6, 2024

Spread the love

थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

     अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 13.02.2021 को थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 04/21, धारा- 147,323,452,436,504,506 भा0द0वि0 में वान्छित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
   आज  दिनांक 13.02.2021 को थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ,मय हमराह कर्मचारीगण के दौरान तलाश वांछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 04/21, धारा-147,323,452,436,504,506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण को पकड़ियार चौराहे से समय करीब 10:10 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।

अभियुक्तगण का नाम पता-
1-राधेश्याम पुत्र स्व 0 बलिराज (उम्र करीब 65 वर्ष)
2-धीरज पुत्र राधेश्याम (उम्र करीब 30 वर्ष)
3- बिल्लू कुमार पुत्र राधेश्याम (उम्र करीब 20 वर्ष) नि0गण मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज (उम्र करीब 22 वर्ष)

पुलिस टीम-
1.उ0नि0 जयशंकर मिश्रा थानाध्यक्ष सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।

  1. उ0नि0 दिनेश कुमार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  2. हे0का0 चन्द्रभूषण थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  3. हे0का0 भोला थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  4. का0 अजीत थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  5. का0 धर्मेन्द थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
40940cookie-check