December 26, 2024

Spread the love

लेखपाल रजत वर्मा के विरोध में वार्ड नंबर 51 के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

बाढ़ राहत सामग्री एवं तमाम सरकार की योजनाओं को पत्रों तक न पहुंचाने को लेकर विरोध कर किया रोड जाम

पार्षद प्रीतनिधि भोला निषाद के सवाल जवाब पर मनबढ़ लेखपाल ने पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ बीते दिनों कराया दिया था मुकदमा दर्ज।

भोला निषाद के ऊपर मुकदमे को समाप्त करने के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्का जाम

अमिट रेखा/ राकेश तिवारी /प्रभारी
गोरखपुर
आज वार्ड नंबर 51 सेमरा देवी प्रसाद नगर के नागरिक पार्षद प्रीतिनिधि के ऊपर मुकदमा दर्ज के वापसी व बाढ़ राहत सामग्री एवं मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर घंटो रोड जाम किया सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा के मामले को शांत कराया और इस आश्वासन के साथ रोड खाली कराया की पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ हुए मुकदमे को जल्द जांच कर वापस लिया जाएगा।

161410cookie-check