अमिट रेखा- हरेन्द्र पाल
गुरवलिया -कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तुर्क पट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया गाँव के देवीपुर में शुक्रवार रात में गाँव के बाहर सूनसान जगह पर एक 11 वर्षिय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई |सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम देवीपुर गाँव के एक 11 वर्षिय नाबालिक लड़की पूजा कुशवाहा अपने माता पिता के साथ खेत में गई थी | खेत से कोन की लत्ती लेकर घर वापस आ रही थी रास्ते में अचानक पहले से घात लगाए दरिंदा बच्ची को मुह दबाकर गन्ने की खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया| और साक्ष्य मिटाने के लिए मौत का घाट उतार दिया |इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली है|घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची तुर्क पट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है|थानाध्यक्ष तुर्क पट्टी जितेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है शीघ्र ही आरोपी पुलिस के कस्टडी में होगा |खबर लिखे जाने तक पुलिस को कुछ अहम सुराग नहीं मिल पाया था|
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा