अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज :नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार ने तड़के 4 बजे दिन रविवार को दो पिकप समेत तीन तस्करों को पकड़ कर नौतनवा थाना को सुपुर्द कर दिया गया एसडीएम प्रमोद कुमार बार्डर क्षेत्र के भ्रमण पर निकले इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दो पिक आ रही दिखाई दी उसे रोककर चेक किया गया तो काफी भारी मात्रा में कनाडियन मटर लदा हुआ था जिसकी गिनती 121 बोरी के रूप में हुई है दो पिकप और तीन तस्कर को पकड़ कर नौतनवा थाना को सुपुर्द कर दिया गया इस संबंध में एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया बताया कि दो पिकप पर लदी कनाडियन मटर बरामद कर तीन लोगों को पकड लिया गया है जो बाबू पैसिया के आसपास के रहने वाले हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कि जा रही है ।
47300cookie-checkमटर से लदी दो पीकप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई