अमिट रेखा – जावेद अख्तर
पटहेरवा, कुशीनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के पटहेरिया-तुर्कपट्टी मार्ग पर शनिवार सुबह सिंदुरिया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से विद्युत के दो पोल टूट गये।जिससे आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी हैं।ग्रामीणों ने अबिलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की हैं।जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पास सड़क के किनारे विद्युत पोल लगा हुआ हैं।जिससे धारमठिया,लोहलगड़ी,सिंदुरिया, मोगलपुरा सहित आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति की जाती हैं।सुबह की मालवाहक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उस विद्युत पोल में ठोकर मार दिया।जिससे दोनों विद्युत पोल तार सहित बगल स्थित सड़क पर गिर गया।संयोग ठीक था कि विद्युत आपूर्ति नही होने के कारण कोई हादसा नही हुआ।लेकिन मालवाहक ट्रक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया।ग्रामीण असगर,पवनसूत,समसुद्दीन,मनोज तेज प्रताप विकास कुमार,रविन्द्र राहुल सन्दीप इरफान रामप्रवेश श्रवण सिकन्दर भीम सुबास सुरेश ने विद्युत विभाग से मांग की हैं कि तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल की जाये।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई